राजनीति: बाढ़ से पंजाब को भारी नुकसान हुआ राणा गुरजीत सिंह

चंडीगढ़, 10 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब में भारी बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ ने राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ से फसलों का नुकसान, सड़कों का क्षतिग्रस्त होना और हजारों लोगों का विस्थापन हुआ है। इस आपदा के बीच कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को भारी नुकसान हुआ है। बारिश प्राकृतिक है, लेकिन बाढ़ मानव निर्मित है। इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि यदि जांच होती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उन्होंने बातचीत में पीएम मोदी को लिखे पत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पत्र में मैंने सिटिंग जज की नियुक्ति की मांग की, ताकि बाढ़ के कारणों की गहन जांच हो सके। पत्र में मैंने मुआवजे का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई। लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। सरकार को इस पर मुआवजा देना होगा।
सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल मुआवजा राशि जारी करने की अपील की। उन्होंने पत्र में सैटेलाइट मैपिंग का भी जिक्र किया और कहा कि पंजाब के एक्सपर्ट की चार-पांच टीम बनाई जानी चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने पीएम मोदी को पंजाब में बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बारे में एक पत्र लिखा। किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग के साथ-साथ, मैंने ढांचागत सुधारों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, किसानों और मजदूरों की जरूरतों को पूरा करने, तटबंधों को मजबूत करने और भविष्य में बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया था। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा था कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। हम बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को राहत पहुंचाने और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं। हम किसानों सहित सभी को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनकी भलाई हमारे लिए सर्वोपरि है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 10:02 PM IST