अपराध: 'बिहार में हत्या और डकैती आम बात', राजद नेता की हत्या पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता की हत्या को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूटपाट या डकैती की घटना आम बात है।
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने पटना में राजद नेता की हत्या पर कहा, "बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। हत्या, लूटपाट या डकैती आम बात है, लेकिन कल जब राजद नेता की हत्या हुई और आज भी इलाके के लोग और पूरा समुदाय इन घटनाओं को देख रहा है, तो ऐसा लग रहा है कि प्रशासन लाचार हो गया है।"
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने पीएम मोदी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा, "यह कितनी बड़ी विडंबना है कि स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी। कई बार तो वे अंग्रेजों के साथ खड़े दिखे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और संविधान का विरोध किया। उनके मुख्यालय में लंबे समय तक राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ आश्चर्यजनक है। मैं पूछता हूं, राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान क्या रहा?"
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने प्रण लिया है कि वे आरएसएस की झूठी प्रशंसा करेंगे, जिसका कोई जवाब नहीं दे पाएगा। मैं पूछता हूं, क्या आरएसएस संविधान के प्रावधानों और मूल्यों के साथ खड़ा है? उन्हें जब भी अवसर मिला, उन्होंने बाबासाहेब का विरोध किया और उनके पुतले तक जलाए। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए आरएसएस प्रमुख की तारीफ करना संविधान का माखौल उड़ाने वाली बात है।"
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए बताए जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 1:08 PM IST