राजनीति: सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए इंडिया ब्लॉक में एआईएमआईएम को शामिल करना होगा अख्तरुल ईमान

पटना, 11 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने दावा किया, कोई भी पार्टी अकेले सांप्रदायिक ताकतों को नहीं हरा सकती। अगर इंडिया ब्लॉक में हमारी पार्टी को शामिल नहीं किया गया, तो वोटों का बंटवारा होगा, जिससे सांप्रदायिक ताकतों को फायदा होगा।
अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ें। गुरुवार को अख्तरुल ईमान महागठबंधन में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया, तो वोट बंट जाएंगे और सांप्रदायिक ताकतों को हराना असंभव हो जाएगा। हम गठबंधन सरकार बनाना चाहते हैं, और ईश्वर की इच्छा हो तो तेजस्वी यादव इसके नेता बनें।
उन्होंने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन मुसलमानों के वोट तो चाहता है, लेकिन उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन में शामिल होने के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है, जिससे कोई परेशानी सामने खड़ी हो। हमने न तो मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग की, न ही कोई विभाग मांगा; हमने सिर्फ छह सीटें मांगी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों, दलितों और पिछड़ों की बात करते रहे हैं।
अख्तरुल ईमान ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों को भी तोड़ा गया, लेकिन हम बिहार के सौहार्द और सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ गंभीर हैं। बिहार की एकता और शांति के लिए हम बलिदान देने को तैयार हैं।
दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से चुनावी अभियान में शामिल करने, एआईएमआईएम की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा जमीनी स्तर पर सशक्त तालमेल स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।
कहा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरेगी तथा सफलता प्राप्त करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 8:11 PM IST