राजनीति: नेपाल प्राचीन आध्यात्मिक और हिंदू राष्ट्र, शांति और स्थिरता जरूरी श्रीराज नायर

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने नेपाल में हाल के घटनाक्रमों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुए युवा आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा कि हाल के दिनों में नेपाल में विद्यार्थियों और नागरिकों द्वारा आंदोलन हुआ, जिसके बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और अब सुशीला कार्की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नेपाल में यह उथल-पुथल खत्म होकर शांति बहाल होगी। उन्होंने कहा कि नेपाल एक प्राचीन आध्यात्मिक और हिंदू राष्ट्र रहा है, इसलिए हमारी कामना है कि वह अपनी सांस्कृतिक जड़ों पर लौटे। मैं नेपाल के हिंदू भाइयों के लिए शांति, स्थिरता और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।
श्रीराज नायर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगामी दशहरा (विजयादशमी) उत्सव के अवसर पर 100 वर्ष पूरे करने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने देश को संगठित रखने, हिंदू समाज को एकजुट करने और परोपकारी व सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपदा या संकट के समय संघ के स्वयंसेवक सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं और बिना भेदभाव के सभी की सेवा करते हैं। यह संगठन न केवल भारत बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए कार्य करता है। संघ राष्ट्र की एकता और सेवा का प्रतीक है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। संघ शताब्दी समारोह ऐतिहासिक है और राष्ट्रीय गौरव का क्षण है।
इसके साथ ही, श्रीराज नायर ने संजय रावत और विपक्ष के कुछ नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने उनके बयानों को हास्यास्पद और गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त रूप से प्रगति कर रहा है। नेपाल जैसी अराजकता या अस्थिरता भारत में संभव नहीं है। घोटालेबाज नेताओं को जनता ने नकार दिया है और देश विकास के पथ पर अग्रसर है।
श्रीराज नायर ने यह भी स्पष्ट किया कि नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है और उसका आंतरिक मामला वह स्वयं संभालेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 8:18 PM IST