अपराध: सिमडेगा में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

सिमडेगा में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
झारखंड के सिमडेगा में पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक एम. एर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक मालवाहक वाहन को रोका गया। जांच में कंटेनर के अंदर बड़ी संख्या में शराब की पेटियां छिपाकर रखी मिलीं। वाहन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सिमडेगा, 12 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के सिमडेगा में पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक एम. एर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक मालवाहक वाहन को रोका गया। जांच में कंटेनर के अंदर बड़ी संख्या में शराब की पेटियां छिपाकर रखी मिलीं। वाहन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया कि मालवाहक वाहन के चालक के पास शराब परिवहन की कोई वैध परमिट उपलब्ध नहीं थी। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि जब्त शराब कहां से लाई जा रही थी और किस जगह भेजी जानी थी। इससे पहले भी सिमडेगा में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। मार्च महीने में गोवा से नेपाल भेजी जा रही डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी। उस वक्त महाराष्ट्र नंबर के एक ट्रक को शामटोली रोड पर रोककर जांच की गई थी, जिसमें शराब के कार्टन बरामद हुए थे। उस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मार्च में सिमडेगा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और पुलिस की एक और कार्रवाई में एक ठिकाने से लगभग एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। पुलिस का मानना है कि ओडिशा, महाराष्ट्र गोवा से बिहार और नेपाल तक अवैध शराब की तस्करी का एक बड़ा गलियारा विकसित हो गया है। सिमडेगा भी इस गलियारे का एक बड़ा प्वाइंट बन गया है।

लगातार हो रही जब्ती की घटनाएं इस बात की पुष्टि करती हैं कि यहां से संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए और सख्त अभियान चलाए जाएंगे। सभी थानों की पुलिस को मालवाहक वाहनों के जरिए संदिग्ध माल के परिवहन की जांच का निर्देश दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story