राजनीति: पीएम मोदी पर बनाया एआई-वीडियो तो भड़के भाजपा नेता, कहा-भारत की जनता माफ नहीं करेगी

पीएम मोदी पर बनाया एआई-वीडियो तो भड़के भाजपा नेता, कहा-भारत की जनता माफ नहीं करेगी
पीएम मोदी के खिलाफ बिहार कांग्रेस की ओर से कथित तौर पर आपत्तिजनक एआई-वीडियो बनाने के मामले में भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इस वीडियो को निंदनीय करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस के इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी।

मुजफ्फरपुर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी के खिलाफ बिहार कांग्रेस की ओर से कथित तौर पर आपत्तिजनक एआई-वीडियो बनाने के मामले में भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इस वीडियो को निंदनीय करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस के इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी।

मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह जानती है कि वह विकास के मुद्दे पर एनडीए से मुकाबला नहीं कर सकती। इसलिए, वह जानबूझकर ऐसे लोगों को बढ़ावा देती है जो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जानबूझकर चुनाव का ध्यान विकास से हटाकर दूसरे मुद्दों पर केंद्रित करना चाहती है। यह बहुत ही निंदनीय है।

जायसवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह विकास जैसे सकारात्मक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रही है। उन्होंने इसे निंदनीय और अपमानजनक करार दिया और कहा कि चुनावों में विकास पर फोकस होना चाहिए।

केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि इंडी अलायंस के नेता न तो जिम्मेदारी समझते हैं और न ही बिहार का सम्मान करते हैं। बिहार आकर देश के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमान करके उन्होंने राज्य के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। बिहार की जनता इसका जवाब देगी। अभी भी एआई के जरिए ऐसी अपमानजनक हरकतें जारी हैं। जिन नेताओं ने बिहार के लोगों को अपमान किया, उन्हें बिहार लाकर बिहार को अपमानित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। इनके पास बात करने के लिए मुद्दे नहीं हैं।

भाजपा नेता ममता रानी ने कहा कि कांग्रेस, जो पहले से ही एक विवादास्पद पार्टी है, उसने पहले बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। अब उसने एआई वीडियो जारी कर दिखाया है कि वे किस हद तक गिर सकते हैं। इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस ने भारत की सभी माताओं का अपमान किया। भारत की जनता सब कुछ देख रही है; कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सबक सिखाया जाएगा। बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देने का मन बना लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story