राजनीति: बिहार अधिकार यात्रा में रोजगार, महिला सुरक्षा और किसानों की आमदनी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा सुधाकर सिंह

बिहार अधिकार यात्रा में रोजगार, महिला सुरक्षा और किसानों की आमदनी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा  सुधाकर सिंह
राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्‍व में 'बिहार अधिकार यात्रा' निकाली जाएगी। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी क्रम में बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान के नौजवानों के रोजगार, महिलाओं के सम्मान, किसानों की आमदनी, लोगों की शिक्षा-स्वास्थ्य पर सवाल होगा।

कैमूर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्‍व में 'बिहार अधिकार यात्रा' निकाली जाएगी। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी क्रम में बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान के नौजवानों के रोजगार, महिलाओं के सम्मान, किसानों की आमदनी, लोगों की शिक्षा-स्वास्थ्य पर सवाल होगा।

रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती प्रखंड के सावठ में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि संविधान द्वार प्रदत्त अधिकार को बचाने के लिए बिहार अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पांच साल में एक बार चुनाव होता है। लेकिन भाजपा और आरएसएस वोटर लिस्‍ट से नाम गायब कर संविधान द्वारा दिए गए अधिकार से लोगों को वंचित कर रही है। यह यात्रा लोगों के अधिकार को वापस दिलाने के लिए की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री मणिपुर जाए और वहां की सड़क पर लोग न दिखाई दें, इससे जाहिर है कि प्रधानमंत्री को लोगों ने असम्मानजनक तौर पर विदा कर दिया। लोगों ने माना कि मणिपुर की समस्या नहीं सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि वह कपड़ा मंत्री हैं, बिहार में एक भी कपड़ा फैक्ट्री नहीं खुला, लेकिन मंदिर-मस्जिद याद रहता है।

वहीं, सुधाकर सिंह ने नेपाल मुद्दे को लेकर कहा कि भारत उम्मीद करता है कि जल्द ही लोकतांत्रिक तरीके से वहां नई सरकार का चुनाव हो। हम इस बात का समर्थन नहीं कर सकते कि किसी भी चुनी हुए सरकार को बम और गोले के आधार पर अव्यवस्थित और सरकार को भंग किया जाए।

उन्‍होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर सरकार पर तंज कसा। सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा, लेकिन दोनों एक साथ खेलेंगे कैसे? देश के भीतर पैसे के बल पर कुछ भी हो सकता है। दो माह पहले जिस चीन के खिलाफ बॉयकॉट का अभियान चला रहे थे, आज उसी चीन के साथ बैठकें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story