राष्ट्रीय: वडोदरा अर्बन इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में शामिल हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गौरी की तारीफ की

वडोदरा, 13 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के वडोदरा में अर्बन इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस समिट में शिरकत की। साथ ही वडोदरा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समिट का हिस्सा बने।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि शनिवार को वडोदरा में अर्बन इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट उद्घाटन समारोह में मुझे एक बहुत ही हृदयस्पर्शी अनुभव हुआ। मंच पर उर्मि स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने मेरा स्वागत किया। उनमें एक दृष्टिबाधित बेटी गौरी शार्दुल भी थी, जो दसवीं कक्षा में पढ़ती है।
उन्होंने कहा कि गौरी ने मेरा स्केच बनाया था। उसने मुझे इस स्केच का फ्रेम दिया। जब मैंने गौरी से बात की तो उसने कहा, "सर, मैं भी कुछ कहना चाहती हूं।" उसके लिए मैंने तुरंत मंच पर माइक्रोफोन का इंतजाम किया। गौरी ने सुगम्य भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधाओं का इतना सुंदर वर्णन किया कि हम सब सुनते ही रह गए।
भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि मैं गौरी के शब्दों को आपके साथ साझा कर रहा हूं। जरूर सुनें। मंच पर इतने सारे लोगों के बीच विचारों का प्रवाह प्रस्तुत करना वाकई काबिले तारीफ है। ऐसी नई पीढ़ी को देखकर बहुत खुशी होती है। ऐसे ही काबिल बच्चों के साथ, हम निश्चित रूप से एक विकसित भारत, एक विकसित गुजरात के सपने को साकार करेंगे। बेटी गौरी सहित सभी बच्चों को बहुत-बहुत आशीर्वाद।
वडोदरा नगर निगम के नगर आयुक्त अरुण महेश बाबू ने समिट पर कहा कि ये समिट वडोदरा के लिए एक नई पहल है, जिसमें हरित विकास, स्मार्ट शासन और जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील बुनियादी ढांचे जैसे विषयों पर चर्चा होगी। शहरी विकास के लिए पीपीपी मॉडल भी उपयोगी है। इस विषय पर जीआरआईटी के साथ चर्चा की जाएगी और आगामी विकास कार्यों को भी जोड़ा जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 8:22 PM IST