राजनीति: महाराष्ट्र नितेश राणे का कांग्रेस पर तंज, कहा- ये कभी नहीं करेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान

महाराष्ट्र नितेश राणे का कांग्रेस पर तंज, कहा- ये कभी नहीं करेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान
कर्नाटक मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने को लेकर शुरू हुए विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने कांग्रेस परिवार पर निशाना साधा है। नितेश राणे ने कांग्रेस का संबंध औरंगजेब से जोड़ दिया है।

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने को लेकर शुरू हुए विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने कांग्रेस परिवार पर निशाना साधा है। नितेश राणे ने कांग्रेस का संबंध औरंगजेब से जोड़ दिया है।

उन्होंने कहा, "ये लोग कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज को बड़ा नहीं करेंगे। ये सिर्फ उनका अपमान ही करेंगे और हमेशा द्वेष की भावना रखेंगे। कांग्रेस से आखिर आप उम्मीद ही क्या कर सकते हैं? इस मानसिकता का हम जैसे लोग कड़ा विरोध करेंगे।"

बता दें कि 8 सितंबर को सेंट मैरी बेसिलिका में सिद्धारमैया ने वादा किया था कि शिवाजीनगर के मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट मैरी के नाम पर रखा जाएगा। उनका यह बयान शिवाजीनगर के विधायक रिजवान अरशद और बेंगलुरु के आर्कबिशप पीटर मचाडो द्वारा रखे गए प्रस्ताव के जवाब में आया था।

वहीं दूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितेश राणे ने कहा, "क्या सामना और उद्धव ठाकरे को भारत-पाक मैच पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार है? जब उद्धव ठाकरे पहली बार मुंबई और महाराष्ट्र से सांसद चुने गए थे, तो उनकी विजय रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे थे, हरे झंडे लहराए गए थे और हरा गुलाल उड़ाया गया था। उस समय, उनके मन में पाकिस्तान के प्रति कोई गुस्सा नहीं था, लेकिन अब अचानक वे भारत के प्रति प्रेम से भर गए हैं?"

राणे ने आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रवाद का नकाब ओढ़ा जा रहा है, लेकिन पुराने कर्म और बयान खुद उनके असली चेहरे को उजागर कर देते हैं।

नितेश राणे ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "वही आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत-पाकिस्तान मैच छुपकर देखेंगे और फायदा यह होगा कि उनकी आवाज से उन्हें पहचान भी नहीं मिलेगी।"

नितेश राणे के इन बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। जहां एक ओर भाजपा समर्थक उनके बयानों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे घृणित और गैर-जिम्मेदाराना बताया है।

फिलहाल, नितेश राणे के इन बयानों पर कांग्रेस और ठाकरे गुट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story