राजनीति: रामभद्राचार्य का 'मिनी पाकिस्तान' वाला बयान निंदनीय, हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता चौधरी इफ्राहीम हुसैन

अलीगढ़, 13 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इस क्षेत्र को "मिनी पाकिस्तान" जैसा बताया है। उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने रामभद्राचार्य के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए भारत को 'फूलों का गुलदस्ता' बताया।
उन्होंने कहा, "यह एकदम फिजूल व बेबुनियाद बात है। हमारा हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता है। ये कभी भी पाकिस्तान नहीं बन सकता। पाकिस्तान हमारा शत्रु देश है और वो शत्रु ही रहेगा। हमारा देश महान है, वो महान ही रहेगा।"
चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने पाकिस्तान के साथ किसी भी संबंध, यहां तक कि क्रिकेट तक को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से क्रिकेट क्या, कोई भी संबंध नहीं होना चाहिए। यह देश हमेशा से हमारे देश को नुकसान पहुंचाता रहा है। नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगा रहता है। भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सभी संबंध समाप्त करने की मैं मांग करता हूं।"
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर बाबा) के 'हिंदू राष्ट्र' की मांग पर मौलाना हुसैन ने एतराज जताया।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा का ये कहना कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, ये उनका बचपना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र जैसा कोई मामला ही नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वो मोहन भागवत की बातों को चुनौती दे रहे हैं?
वहीं सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी निजी सोच हो सकती है, लेकिन इस क्षेत्र के लोग इसे भारत का अभिन्न अंग मानते हैं। हम यहीं पैदा हुए, यहीं रहे। यह भारत का हिस्सा है और यहां के सभी नागरिक भारतीय हैं। हम संविधान में विश्वास रखते हैं। संविधान के खिलाफ कही गई किसी भी बात का न तो समर्थन करते हैं, न स्वीकार करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 8:43 PM IST