राजनीति: जनशक्ति जनता दल को मिला 'ब्लैकबोर्ड', तेज प्रताप बोले- लड़ेंगे बिहार चुनाव

पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया।
तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड है। इसे लेकर तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि साल 2020 में जनशक्ति जनता दल का गठन किया गया था। अब भारत निर्वाचन आयोग ने जनशक्ति जनता दल को चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि वे गठबंधन बना रहे हैं, जिसका नाम बिहार गठबंधन होगा।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के भूखे नहीं है। हालांकि, उन्होंने परिवार से जुड़े सवालों को किनारा करते हुए कहा कि पूरा बिहार ही उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या कोई अन्य दल, मां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो इस पर राजनीति करेगा, उसको भगवान का श्राप लगेगा।
बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे। तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन, उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 11:10 PM IST