राजनीति: आगामी बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने कसी कमर, विधानसभा स्तरीय सम्मेलन जारी

गयाजी, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रदेश भर में एनडीए की तरफ से विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
शनिवार को गयाजी के सर्किट हाउस में एनडीए गठबंधन दल के जिला अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि जिले के वजीरगंज, गया टाउन और इमामगंज विधानसभा में एनडीए के घटक दलों की तरफ से विधानसभा सम्मेलन आयोजित की गई है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 16 सितंबर को वजीरगंज, 18 सितंबर को इमामगंज और 21 सितंबर को गया टाउन विधानसभा सम्मेलन आयोजित होना तय किया गया है। इन सभी सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री एनडीए गठबंधन दल के जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी सहित नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे, तैयारी को लेकर बैठक की गई है।
इस संबंध में गया जिला भाजपा पूर्वी अध्यक्ष विजय मांझी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा में 16 सितंबर को वजीरगंज,18 सितंबर को इमामगंज विधानसभा 21 सितंबर को गयाजी टाउन विधानसभा में सम्मेलन आयोजित होना है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को फिर से 2025 में कुर्सी पर बैठना तय है। बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार लाने को तैयार है। विपक्ष के लोग भाजपा के खिलाफ बिहार की जनता को भयभीत करने का काम कर रहे हैं। लेकिन जनता सब समझती है।
इस बैठक में भाजपा गया जिला पूर्वी अध्यक्ष विजय मांझी, जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद, लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, आरएलएम के जिला अध्यक्ष बंटी कुशवाह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, मीडिया प्रभारी भाजपा रणजीत सिंह, रामकुमार मेहता, संतोष सिंह, संतोष ठाकुर, संतोष सागर सहित तमाम एनडीए गठबंधन के नेता कार्यकर्ता शामिल थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 10:08 PM IST