अपराध: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा अपॉइंटमेंट रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज, क्राइम ब्रांच ने एक बड़े फर्जी वीजा अपॉइंटमेंट रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन आरोपियों, दीपक पांडे, यश सिंह और वसीम अकराम, को गिरफ्तार किया है।
आरोपी खुद को वीजा कंसल्टेंट और वीएफएस ग्लोबल के कर्मचारी बताकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से जालसाजी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक अकाउंट रिकॉर्ड और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
यह मामला तब सामने आया जब वीएफएस ग्लोबल के कंसल्टेंट आनंद सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि कुछ लोग वीएफएस ग्लोबल का नाम और लोगो इस्तेमाल कर नौकरी व वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं।
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 2021 में पैरामाउंटओवरसीज नाम से एक डोमेन खरीदा था। इसे नेहरू प्लेस और जनकपुरी पते से जोड़कर विश्वसनीयता दिखाने की कोशिश की गई। आरोपियों ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और विज्ञापन बनाए, जिनमें वीएफएस ग्लोबल का लोगो इस्तेमाल किया गया।
गैंग पीड़ितों से व्हाट्सएप (यूएसए नंबर के जरिए) और फर्जी ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क करता था।
आरोपियों के ठगी करने का तरीका बेहद सुनियोजित और चरणबद्ध था। पहले चरण में यह गैंग पीड़ितों से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करता और उन्हें डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट भेजता था। विश्वास जीतने के लिए मेडिकल टेस्ट फीस के नाम पर पैसे वसूले जाते और वैध लैब में अपॉइंटमेंट भी दिलाए जाते। दूसरे चरण में पीड़ितों से वीजा विवरण लेकर फर्जी वर्क वीजा एप्लिकेशन, ऑफर लेटर और जॉब कन्फर्मेशन लेटर भेजे जाते, जिसके एवज में और अधिक रकम वसूली जाती।
वहीं, तीसरे चरण में धोखाधड़ी को और गहराने के लिए गैंग फर्जी आईसीए (इमिग्रेशन एंड चेकप्वाइंट अथॉरिटी) लेटर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और फॉर्म-16 जैसे दस्तावेज भेजकर पीड़ितों से अतिरिक्त पैसे ऐंठता था। इस तरह, यह गैंग विश्वास का फायदा उठाकर और जाली दस्तावेजों का सहारा लेकर ठगी को अंजाम देता था।
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एफआईआर संख्या 201/2025 धारा 318(4)/319(2)/61 बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। वहीं, इंस्पेक्टर सुनील कलखंडे के नेतृत्व और एसीपी राजबीर मलिक व डीसीपी विक्रम सिंह के निर्देशन में टीम ने साइबर फॉरेंसिक विश्लेषण किया। ईमेल आईडी, नकली सिम कार्ड, आईपी एड्रेस और बैंक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस ने जामरुदपुर स्थित आरोपियों का दफ्तर चिन्हित किया।
9 सितंबर को छापेमारी में मास्टरमाइंड दीपक पांडे और उसके साथी यश सिंह व वसीम अकराम को गिरफ्तार किया गया। मौके से कई लैपटॉप, मोबाइल, बैंक रिकॉर्ड और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सॉफ्टवेयर बरामद हुए। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने केवल एक पीड़ित से ही 3.16 लाख रुपए वसूले थे।
इस मामले में आरोपियों की भूमिका भी स्पष्ट और सुनियोजित थी। दीपक पांडे (33) मुख्य रूप से पीड़ितों से सीधे संपर्क स्थापित करता था। वह व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करता, मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था करता और शुल्क संग्रहण का काम देखता था। यश सिंह (23) फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर था, जिसमें वर्क वीजा, ऑफर लेटर और आईसीए लेटर शामिल थे। इसके अलावा, वह गैंग की वेबसाइट को भी संभालता था। वहीं, वसीम अकराम (25) फर्जी पीसीसी फॉर्म और फॉर्म-16 जैसे दस्तावेज तैयार करता था, साथ ही फर्जी ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ऑपरेट करने में सक्रिय था।
क्राइम ब्रांच ने कहा कि तीनों आरोपियों का गिरोह संगठित तरीके से वीएफएस ग्लोबल का नाम और ब्रांडिंग का दुरुपयोग कर रहा था। आरोपियों से बरामद डिजिटल साक्ष्य, बैंक रिकॉर्ड और पीड़ितों के बयान से मामला पुख्ता हुआ है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह से और लोग जुड़े हैं तथा ठगी गई रकम का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 11:44 AM IST