राजनीति: तेजस्‍वी पर दिलीप जायसवाल का तंज, 'बिहार में बुनियादी ढांचा नहीं बनाने वाले लगा रहे आरोप'

तेजस्‍वी पर दिलीप जायसवाल का तंज, बिहार में बुनियादी ढांचा नहीं बनाने वाले लगा रहे आरोप
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार देर रात पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया।

पटना, 14 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार देर रात पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया।

उन्‍होंने कहा कि जिन्होंने आजादी के बाद से 70 सालों तक बिहार में कोई बुनियादी ढांचा नहीं बनाया, वे अब दूसरों पर आरोप लगाकर सारा दोष मढ़ रहे हैं। बिहार की जनता समझती है कि अब तक आपने कुछ नहीं दिया, न पक्की सड़कें, न बिजली, सिर्फ लालटेन। न रेलवे, न हवाई अड्डे, न कोई समुचित व्यवस्था। अपने समय में मेडिकल कॉलेज बनवाया था क्‍या। जब मेडिकल कॉलेज बनेगा, तभी तो डॉक्‍टर आएंगे। नर्सिंग कॉलेज बनने के बाद नर्स बनेंगी। यह सब बातें जिसके पास विवेक नहीं है, वह भी समझता है। पहले इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना पड़ता है, इसके बाद ही फैकल्‍टी और स्‍टॉफ मिलता है। बिहार बहुत आगे बढ़ चुका है।

एनडीए कार्यकर्ता सम्‍मेलन का आयोजन कर रही है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का अंतिम चरण चल रहा है, जिसमें अब तक 141 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है। रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के आखिरी चरण का कार्यक्रम होना है। अभी तक 141 विधानसभा कवर हो चुकी हैं और चौथे चरण के खत्म होने तक 154 विधानसभा कवर हो जाएंगी। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में काफी उत्साह है। नेता से लेकर कार्यकर्ता तक उत्साहित हैं। एनडीए का नारा है, 2025 से 30 फिर से नीतीश 225। इसे पूरा करने के लिए सभी लोग लगे हैं।

उन्‍होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन जैसे आयोजित हुआ, उसी समय एनडीए में चट्टानी एकता दिखाई पड़ी। उसके बाद ही तय किया गया था कि हर विधानसभा और जिले में ऐसे सम्मेलन होंगे। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन जहां-जहां हुए, वहां लोगों की भारी भीड़ आई। हैरान करने वाली बात है कि इसमें महिलाएं आधी से ज्‍यादा संख्या में पहुंच रही हैं, जो दिखाता है कि एनडीए के प्रति महिलाओं का कितना रुझान है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story