क्रिकेट: भारत-पाक क्रिकेट मैच का विरोध, फैंस ने कहा- सिर्फ खेल भावना से सब कुछ ठीक नहीं हो सकता

भारत-पाक क्रिकेट मैच का विरोध, फैंस ने कहा- सिर्फ खेल भावना से सब कुछ ठीक नहीं हो सकता
भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। एक तबका ऐसा है, जो इस मुकाबले को खेले जाने के पक्ष में है, तो दूसरा खेमा नहीं चाहता कि मौजूदा राजनीतिक तनाव के बीच ये मैच खेला जाए।

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। एक तबका ऐसा है, जो इस मुकाबले को खेले जाने के पक्ष में है, तो दूसरा खेमा नहीं चाहता कि मौजूदा राजनीतिक तनाव के बीच ये मैच खेला जाए।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में भारत-पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का बहिष्कार देखा जा रहा है।

गुलाब देवांगन क्रिकेट फैन हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के खिलाफ हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए। सिर्फ खेल भावना से सभी चीजें ठीक नहीं की जा सकतीं। व्यापार और राजनीति भी इसमें महत्वपूर्ण हैं। मैं चाहता हूं कि यह मैच न हो। हमारी ओर से भविष्य में भी विरोध जारी रहेगा।"

क्रिकेट प्रशंसक शाहिद रजा ने कहा, "मैं इस मुकाबले का विरोध करता हूं, क्योंकि भारत सभी धर्मों के लोगों का देश है। यहां सभी भाईचारे के साथ रहते हैं। हम आतंकवादियों के देश के साथ नहीं खेल सकते। हमारे देश के धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। हमें इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए।"

क्रिकेट प्रशंसक हमजा ने कहा, "यह मैच नहीं होना चाहिए। भारत सभी धर्मों से मिलकर बना है। पहलगाम में हिंदू भाइयों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था। पाकिस्तान आतंकवादियों का देश है। ऐसे मुल्क के साथ मैच खेलना बेहद निंदनीय है। मैं इस मुकाबले का विरोध करता हूं। मैं इसे नहीं देखूंगा।"

लखनऊ में भी इस मुकाबले का जमकर विरोध देखने को मिला है। लखनऊ में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पुतला फूंकने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता ने कहा, "भारत-पाकिस्तान का मैच शहीदों का अपमान है। यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्य की बात है। बीसीसीआई को जवाब देना होगा कि उनके लिए देश बड़ा है या फिर क्रिकेट मैच। हम देश का अपमान नहीं सहेंगे।"

कर्नाटक में भी इस मुकाबले को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया। नवीन ने कहा, "हमें इस मैच का विरोध करना चाहिए, क्योंकि पहलगाम में हमारे 26 देशवासियों की हत्या कर दी गई थी। बीसीसीआई इस मैच के जरिए पैसा कमा रहा है, पर हमें ऐसा पैसा नहीं चाहिए।"

शशिकांत शर्मा ने कहा, "हम इस मैच को कैसे देख सकते हैं, जबकि हमारी 26 बहनों के आंसू भी नहीं सूखे? क्या वो इस मैच को देख पाएंगी?"

भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही देश टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीते हैं। टीम इंडिया ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story