राजनीति: जाकिर हुसैन कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में झड़प, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डुसू) के जाकिर हुसैन कॉलेज में डूसू चुनावों से ठीक पहले छात्रों के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने रविवार को इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर दखलंदाजी का आरोप लगाया है। चौधरी ने कहा कि भाजपा को डूसू चुनावों में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे धमकियां दे रहे हैं।
जाकिर हुसैन कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। घटना इतनी उग्र हो गई कि कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले को लेकर एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता डूसू चुनावों में कूद पड़ी हैं। उन्हें डर है कि एबीवीपी हार न जाए और एनएसयूआई जीत न जाए। इसलिए वे बीच में आ गई हैं। एबीवीपी के लोग डर रहे हैं, इसलिए वे डरा-धमका रहे हैं। एनएसयूआई डरने वाली नहीं है। इस बार हम सारी सीटें जीतेंगे।"
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के इशारे पर डीयू प्रशासन एनएसयूआई के उम्मीदवारों को परेशान कर रहा है। शो-कॉज नोटिस जारी कर उनके नामांकन रद्द करने की धमकी दी जा रही है। चौधरी ने दिल्ली पुलिस से बिना किसी के दबाव में आए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वरुण चौधरी ने दावा किया, "यह चुनाव छात्रों की एकजुटता का प्रतीक बनेगा। हम संविधान के साथ खड़े हैं।"
वरुण चौधरी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए कहा, "एक साल भी नहीं बीता, पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। फिर भी इंडिया-पाकिस्तान मैच हो रहा है। यह गलत है। अमित शाह कहां गए, जो बोलते थे 'मैं साथ हूं'? उन्होंने धोखा दिया है।"
चौधरी ने शर्त रखी, "इंडिया-पाकिस्तान मैच तभी हो सकता है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीडिया के सामने माफी मांगें।" उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान लगाई गई पाबंदियां क्रिकेट पर भी लागू होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 5:25 PM IST