राजनीति: पूर्णिया की जनता ने पीएम मोदी के काम को सराहा, कहा- बिहार में दिख रहा है विकास

पूर्णिया, 15 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच, रैली में आए लोग प्रधानमंत्री और सरकार के काम से खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक स्थानीय निवासी ने कहा, "आज प्रधानमंत्री सीमांचल क्षेत्र को एक भव्य उपहार देने आ रहे हैं। हमारे क्षेत्र को एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। हमें उम्मीद है कि इन सौगातों से सीमांचल का कायाकल्प होगा और आम लोगों की उन्नति होगी।"
एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी हमारे क्षेत्र को सौगात देने जा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र को आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। मैं पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि जिन भी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, उसका फायदा बिहार चुनाव में सरकार को जरूर होगा।
एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि जब से देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से हमें कई सुविधाओं का लाभ मिला है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी जैसा दूसरा प्रधानमंत्री कोई और नहीं होगा।
एक बुजुर्ग ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार की योजनाओं का असर बिहार चुनाव में देखने को मिलेगा।
वहीं, एक अन्य बुजुर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के लिए काफी काम किया है। आज हम उनको देखने के लिए उत्साहित हैं।
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंची एक महिला ने कहा कि हमारे क्षेत्र को सौगात मिलने जा रही है और यह देखकर हमें काफी अच्छा लग रहा है।
एक अन्य महिला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के काम से काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और इसलिए बिहार चुनाव में उन्हें ही वोट देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 12:53 PM IST