राष्ट्रीय: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में नेताओं की एंट्री, सचिन पायलट ने एनएसयूआई का किया प्रचार

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्रों का चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में पहुंचे थे। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस संवाद का उद्देश्य एनएसयूआई के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाना था।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव होने हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पायलट ने नार्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज, कैंपस लॉ सेंटर (सीएलसी) और हिन्दू कॉलेज का दौरा किया।
यहां छात्रों से संवाद करते हुए सचिन पायलट ने आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डीयूएसयू) चुनाव के मुद्दों पर बात की। इसके बाद उन्होंने एनएसयूआई उम्मीदवारों की जीत को लेकर पूरा विश्वास व्यक्त किया।
सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में से एक है। यहां एनएसयूआई के सभी चारों उम्मीदवार छात्रों के समर्थन और विश्वास से निश्चित रूप से जीतेंगे। डीयू के छात्र बदलाव चाहते हैं। छात्र केंद्र और राज्य सरकारों की असफलताओं से वाकिफ हैं। वे हमारी विचारधारा और विजन पर भरोसा करते हैं और यह परिणामों में भी दिखाई देगा।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दौरा एनएसयूआई पैनल के व्यापक जनसंपर्क अभियान का हिस्सा था। एनएसयूआई के मुताबिक, इसका उद्देश्य छात्रों से संवाद स्थापित करना और छात्र राजनीति को मजबूत बनाना है।
इस दौरान एनएसयूआई ने कहा कि वे एक प्रगतिशील, समावेशी और छात्र-सहायक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई और भाजपा समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच है। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पर एक छात्रा जोश्लिन नंदिता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 2:25 PM IST