राजनीति: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर टीम इंडिया ने सही कदम उठाया अबू आजमी

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर टीम इंडिया ने सही कदम उठाया अबू आजमी
महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा कदम उठाया कि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया।

मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा कदम उठाया कि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया।

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार छक्का जड़कर टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े शिवम दुबे के साथ वे मैदान से बाहर चले गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं किया। भारत में उनके इस रवैये की व्यापक सराहना हो रही है।

महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर टीम इंडिया ने सही कदम उठाया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने की कोई जरूरत नहीं थी। हम तो चाहते थे कि भारत पाकिस्तान के साथ मैच ही न खेले।

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों और भारतीय सेना को समर्पित किया। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने कहा कि इस जीत के जश्न को देशवासियों को समर्पित करना उचित है, लेकिन क्या इससे हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर वापस आएगा? हम तो पहले से कह रहे थे कि भारत को पाकिस्तान के साथ यह मैच नहीं खेलना चाहिए था।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि ऑर्डर को पढ़ने के बाद इस पर कोई बयान देना उचित होगा।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की ओर से लगाए गए सट्टेबाजी आरोप पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट में बहुत बड़े स्तर पर सट्टेबाजी होती है, इस मैच में कितना हुआ है, यह देखने वाली बात है। अगर आरोप लगे हैं तो इसी गहनता से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी आए और हमारे निर्दोष लोगों को मारा। हमारी माताओं-बहनों का सुहाग उजाड़ा गया। सरकार ने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा। सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, ऐसे में हम दुश्मन देश के साथ क्रिकेट मैच खेल सकते थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story