आपदा: हिमाचल प्रदेश के निहरी में लैंडस्लाइड से तीन की मौत, दो लोगों का रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के निहरी में लैंडस्लाइड से तीन की मौत, दो लोगों का रेस्क्यू
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात को भारी बारिश होने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जिला सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में सोमवार रात लैंडस्लाइड होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

मंडी, 16 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात को भारी बारिश होने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जिला सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में सोमवार रात लैंडस्लाइड होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

जिले में लगातार भारी बारिश होने से लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। ब्रगटा गांव में लैंडस्लाइड होने से एक घर को काफी नुकसान पहुंचा। इसमें घर में मौजूद दो महिलाएं और 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही निहरी चौकी की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे के समय घर में पांच लोग मौजूद थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 64 वर्षीय तांगू देवी, 33 वर्षीय कमला देवी और 8 माह के भीष्म सिंह के रूप में हुई है। इसके अलावा जिन्हें सुरक्षित बचाया गया है, उनमें 65 वर्षीय खूब राम और 58 वर्षीय दर्शन देवी हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि रात से ही तेज बारिश में पुलिस और रेस्क्यू टीमें मैदान में जुट गई थीं। लोगों को सुरक्षित निकालने का काम रात से जारी है। जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

इससे पहले भी सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी। उसके बाद अब इसी उपमंडल के निहरी में हादसा हुआ।

भारी बारिश और लैंडस्लाइड होने से क्षेत्र के अधिकतर मार्ग बंद हो गए हैं। बारिश और लैंडस्लाइड में फंसे लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम अपने स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। क्षेत्र में अभी भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, जिससे चलते पहाड़ी से अभी भी मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।

एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस जिले के कई क्षेत्रों में चारों तरफ पानी ही पानी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story