Satna News: मामूली टक्कर के बाद कार सवारों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा

मामूली टक्कर के बाद कार सवारों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा
  • हर्जाना वसूलने किया अगवा, पुलिस ने पीछा कर छुड़ाया
  • आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले करने की बजाय जाने दिया।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस की तरफ से ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 35 जीए 0849 की मामूली टक्कर एक फॉच्र्यूनर कार को लग गई, जिसके बाद कार सवार सरहंगों ने बीच सडक़ पर गुंडागर्दी करते हुए पहले तो ट्रक चालक को नीचे उतारकर लात-घूसों से पीटा और फिर हर्जाने की भरपाई के लिए गाड़ी में बैठाकर ले गए।

इस विवाद के चलते ओवर ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई। यह देखकर हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर सिविल लाइन के पास कार को रोक लिया और ट्रक ड्राइवर को नीचे उतार लिया, मगर आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले करने की बजाय जाने दिया।

डेढ़ घंटे तक ठप रहा यातायात

ड्राइवर को वापस लाकर वाहन को हटाने की कोशिश की गई, तब मिनी ट्रक स्टार्ट ही नहीं हुआ, ऐसे में क्रेन बुलवाकर ट्रक को ओवर ब्रिज से खींचकर नीचे ले जाया गया, तब जाकर जाम खुला और आवागमन सामान्य हो पाया, मगर इस पूरे घटनाक्रम में लगभग डेढ़ घंटे तक सर्किट हाउस से सिविल लाइन के बीच अव्यवस्था फैली रही और जाम में 2 एंबुलेंस भी फंसे रहे।

उधर ट्रक हटाए जाने के बाद पीड़ित ड्राइवर को शिकायत दर्ज कराने कोतवाली भेजा गया, मगर समाचार लिखे जाने तक वह थाने नहीं पहुंचा।

Created On :   16 Sept 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story