अपराध: गोरखपुर में छात्र की हत्या पर राकेश टिकैत बोले, बिना भेदभाव के पुलिस करे कार्रवाई

गोरखपुर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हत्या करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।
राकेश टिकैत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जिसने हत्या की है, पुलिस उसे पकड़कर जेल भेजे। प्रशासन को अपना काम करना चाहिए। आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी को भी छूट नहीं है। कानून से कोई नहीं बच सकता। अगर कोई हत्या करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।"
टिकैत ने गोरखपुर की इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का जिला है। उन्होंने कहा, "अगर प्रोटेस्ट न भी हो तो भी प्रशासन को अपना काम करना चाहिए। किसी की हत्या हुई है, पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"
राकेश टिकैत ने दो टूक कहा, "हत्यारोपी चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हों, पुलिस को बिना भेदभाव के कार्रवाई करनी चाहिए। हत्या का मुकदमा दर्ज हो और आरोपी को जेल भेजा जाए।"
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर वक्त हर जगह मौजूद नहीं रह सकती। पुलिस की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन अगर किसी की मौत हुई है तो पुलिस का फर्ज है कि केस दर्ज कर कार्रवाई करे।
आरोप है कि सोमवार को पशु तस्करों ने गोली मारकर दीपक गुप्ता नाम के छात्र की हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके मुंह में गोली मारी और अपनी गाड़ी से उसका सिर कुचल दिया। इसके बाद आरोपियों ने शव को उसके घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 5:25 PM IST