अंतरराष्ट्रीय: चीन मातृ नदी भावी पीढ़ियों को लाभान्वित करती रहे

बीजिंग, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पीली नदी चीनी राष्ट्र की मातृ नदी है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जोर दिया है कि पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण और समन्वय में सुधार करने के साथ राष्ट्रीय पारिस्थितिकी संरक्षण की बाधा को मजबूत करना होगा।
इस साल से चीन पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिक पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ाने का अभियान तेज कर रहा है और जल सुरक्षा की गारंटी क्षमता निरंतर बढ़ा रहा है। पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण और उच्च गुणवत्ता वाले विकास में नई प्रगति हुई।
पीली नदी के ऊपरी भाग में छिंगहाई प्रांत ने पारिस्थितिक संरक्षण क्षतिपूर्ति प्रणाली गहन बनाने की कार्यान्वयन योजना जारी की। इसका उद्देश्य पारिस्थितिकी संरक्षण की समग्र गुणवत्ता और प्रभावशीलता में निरंतर सुधार करना है।
पीली नदी के मध्य भाग में श्याओलांगती जलाशय में बाढ़ के मौसम के दौरान जल और तलछट विनियमन का कार्य चल रहा है। बाढ़ निर्वहन के साथ नदी के निचले भाग को प्रभावी ढंग से साफ किया जाएगा।
वहीं, पीली नदी के निचले भाग में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों में पारिस्थितिक जल पुनःपूर्ति निर्धारित समय से पहले पूरी हो गई है। वर्ष 2025 में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों में 1 अरब 64 करोड़ 20 लाख घन मीटर पानी की आपूर्ति की गई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 5:32 PM IST