राजनीति: पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर पप्पू यादव की तल्ख टिप्पणी, कहा- बंद फैक्ट्रियों को खुलवा कर दिखाएं

पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर पप्पू यादव की तल्ख टिप्पणी, कहा- बंद फैक्ट्रियों को खुलवा कर दिखाएं
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सोमवार को पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे थे। उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत भी की थी। अब मंगलवार को उन्होंने पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर तल्ख टिप्पणी की है।

पूर्णिया, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सोमवार को पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे थे। उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत भी की थी। अब मंगलवार को उन्होंने पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर तल्ख टिप्पणी की है।

उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, "अगर इतना ही है तो भागलपुर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट बनवाकर दिखा दीजिए।"

पप्पू यादव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 साल से सत्ता में हैं, लेकिन फिर भी पूर्णिया में एयरपोर्ट नहीं बनवा सके। उन्होंने कहा, "अगर आज पूर्णिया में एयरपोर्ट बन पाया है, तो यह मेरी देन है।"

उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है, तो बंद पड़ी फैक्ट्रियों को शुरू करके दिखाए।

पप्पू यादव ने सीमांचल में घुसपैठियों का मुद्दा उठाने पर भी प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी हर चुनाव में घुसपैठियों की बात करते हैं। अगर इतने सालों से सरकार में हैं तो फिर क्यों नहीं अब तक इन घुसपैठियों को निकाला गया? क्या नेहरू या राहुल गांधी ने रोका है?"

उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल में घुसपैठिए हैं ही नहीं और सरकार जानबूझकर चुनावी राजनीति के लिए यह मुद्दा उठाती है।

पप्पू यादव ने बताया कि एक दिन पहले वे पीएम की मौजूदगी वाले मंच से इसलिए चले गए थे, क्योंकि उन्हें मंच का राजनीतिक इस्तेमाल मंजूर नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं विकास के साथ हूं, लेकिन पॉलिटिकल भाषण के साथ नहीं। अगर मंच विकास के लिए होता, तो मैं वहां रुकता।"

उन्होंने यह भी पूछा कि बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? पप्पू यादव ने दावा किया कि जल्द ही रांची और दक्षिण भारत के राज्यों के लिए कई नई ट्रेनें शुरू होंगी, और यह उनका वादा है।

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया दौरे पर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने बिहार के लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story