राजनीति: पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में भाजपा की विशेष तैयारी, नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित भगवत धाम वृद्ध आश्रम में दिल्ली हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया।
उन्होंने आश्रम के सभी बुजुर्गों को भोजन परोसा, उनका आशीर्वाद लिया और महिलाओं को साड़ियां तथा पुरुषों को धोतियां भेंट की।
कौसर जहां ने कहा, "प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत मैं आज मयूर विहार के वृद्ध आश्रम पहुंची हूं। यहां सभी बुजुर्गों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और भोजन वितरित किया।"
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने 'एक शाम मोदी जी के नाम' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज न केवल भारत बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
जाजू ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत दिखाई है। चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देना हो या अमेरिका द्वारा टैरिफ के माध्यम से बनाए गए दबाव का मुंहतोड़ जवाब देना हो, पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर देश का गौरव बढ़ाया है।"
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "हम हर साल प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं, लेकिन इस बार यह विशेष है क्योंकि यह उनका 75वां जन्मदिन है। इस बार हम दोगुने उत्साह के साथ इसे मना रहे हैं।"
खुराना ने सेवा कार्यों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि यह पखवाड़ा समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा, "मोदी जी के जन्मदिन पर केंद्र और राज्य सरकारें इसे बड़े पैमाने पर मना रही हैं। सेवा हमारी सरकार का मूल संकल्प है और हम इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।"
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यों के आयोजन की जानकारी दी और कहा कि यह पखवाड़ा समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का एक माध्यम है। देशभर में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक इस सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का प्रयास किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 8:49 PM IST