समाज: पटना मेट्रो परिचालन से पहले सुरक्षा जांच पूरी, डिपो और प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण

पटना मेट्रो परिचालन से पहले सुरक्षा जांच पूरी, डिपो और प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण
बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत जल्द होने वाली है। इसी बीच, मंगलवार को तमाम सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई। इस क्रम में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को पटना मेट्रो डिपो, रोलिंग स्टॉक तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया।

पटना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत जल्द होने वाली है। इसी बीच, मंगलवार को तमाम सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई। इस क्रम में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को पटना मेट्रो डिपो, रोलिंग स्टॉक तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोलिंग स्टॉक, स्टेशन सुविधाओं एवं डिपो के प्रत्येक बिंदु की गहन समीक्षा की और सुरक्षा, संरक्षा और परिचालन मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही पटना मेट्रो ने आम लोगों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और विश्वसनीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में अपना एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है।

इसके बाद एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, पीएमआरसीएल की अपर प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा के साथ पीएमआरसीएल एवं डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त गर्ग ने कहा कि मेट्रो के संचालन में जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए सभी सुरक्षा व परिचालन प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन अनिवार्य है। परियोजना के प्रत्येक चरण जैसे योजना, निर्माण, संचालन व अनुरक्षण में सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाएगा। सभी हितधारकों के बीच संपूर्ण समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने निरीक्षण एवं समीक्षा के दौरान सुरक्षा, संचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोलिंग स्टॉक को 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाकर सभी मानकों की खुद जांच की।

माना जा रहा है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो के परिचालन से पटना में जाम की समस्या से राहत मिलने की संभावना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story