राजनीति: अयोध्या और काशी के तर्ज पर पुणे में ड्रोन शो, शहर की सांस्कृतिक महत्व को दर्शाएगा मुरलीधर मोहोल

अयोध्या और काशी के तर्ज पर पुणे में ड्रोन शो, शहर की सांस्कृतिक महत्व को दर्शाएगा   मुरलीधर मोहोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश में उत्साह का दौर चल रहा है। पुणे में भी शहरवासियों ने जोर-शोर से इस अवसर का स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने सभी देशवासियों की ओर से पीएम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर पुणे में ड्रोन शो का आयोजन होगा, जो पुणे के सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को बताएगा।

पुणे, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश में उत्साह का दौर चल रहा है। पुणे में भी शहरवासियों ने जोर-शोर से इस अवसर का स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने सभी देशवासियों की ओर से पीएम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर पुणे में ड्रोन शो का आयोजन होगा, जो पुणे के सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को बताएगा।

मुरलीधर मोहोल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी का जन्मदिन है। पुणे के सभी नागरिकों की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। यह उनका 75वां जन्म वर्ष है, जिसे देशभर में विधायी, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है।"

मोहोल ने बताया, "पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का अद्भुत कार्य किया है। 2047 तक विकसित भारत का संकल्प उन्होंने लिया है। इसे दर्शाने के लिए पुणे में ड्रोन लाइट शो का आयोजन किया गया है। बारिश के कारण कल स्थगित हुआ यह शो आज शाम को होगा। लगभग 1000 ड्रोन से 45 मिनट का 3डी शो पुणे के सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को उजागर करेगा। यह अयोध्या-वाराणसी की तर्ज पर महाराष्ट्र का पहला ऐसा शो है, जो 4 किलोमीटर के दायरे से दिखाई देगा। पुणे के लाखों लोग इसे देख सकेंगे।"

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया है। इस दौरान वृक्षारोपण, मैराथन, 'एक पेड़ मां के नाम', स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे। पुणे में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर व्यापक तैयारियां की हैं। युवा मोर्चा के तहत मैराथन का आयोजन हो रहा है। एसपी कॉलेज मैदान पर पिछले दो दिनों से कार्यक्रम चल रहे हैं। एक दिन पहले को दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप लगा, जिसमें 1000 से अधिक दिव्यांगों को जीवन सुगम बनाने के लिए 2000 वस्तुओं का वितरण किया गया।

मोहोल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन कॉल का जिक्र करते हुए कहा, "ट्रंप ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। यह दर्शाता है कि हमारे नेता वैश्विक स्तर पर कितने प्रभावशाली हैं। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर अर्थव्यवस्था को विश्व की चौथी सबसे बड़ी बनाने तक, ये सभी उपलब्धियां गर्व का विषय हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story