राष्ट्रीय: यात्री सेवा दिवस अमृतसर हवाई अड्डे पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच और विद्यार्थियों को गाइडेड टूर की सुविधा

अमृतसर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर के सभी हवाई अड्डों पर यात्री सेवा दिवस-2025 धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसका उद्देश्य यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना, विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करना और एक सहज यात्रा वातावरण तैयार करना है।
इस अवसर पर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों को तिलक लगाकर और गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया। “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर और स्टाफ ने भाग लिया। पंजाब की संस्कृति को दर्शाने के लिए लाइव सांस्कृतिक शो आयोजित हुआ, जिसमें स्कूल के बच्चों ने गिद्धा और भांगड़ा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया, जहां ब्लड प्रेशर, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। मुफ्त स्वास्थ्य जांच कियोस्क स्थापित किए गए और टर्मिनल के बाहर टैक्सी व ऑटो चालकों की आंखों की जांच भी करवाई गई।
10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को हवाई अड्डे का गाइडेड टूर कराया गया ताकि वे हवाई अड्डे के संचालन की जानकारी ले सकें। यात्रियों से उनके अनुभव और सुझाव भी लिए गए ताकि भविष्य में हवाई अड्डे को और यात्री-अनुकूल बनाया जा सके।
अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर सुरदर्शन कुमार कपाही ने कहा कि यह अभियान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्री सेवा दिवस के अवसर पर यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सेल्फी प्वाइंट पर यात्री फोटो ले रहे हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ. प्रियंका गोयल ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृक्षारोपण जैसे प्रयास समाज को पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करेंगे। यात्रियों ने इस पहल को सराहा और कहा कि इससे उन्हें विशेष अनुभव मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 6:04 PM IST