अपराध: झारखंड कोडरमा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, तीन गिरफ्तार

झारखंड कोडरमा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, तीन गिरफ्तार
झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

कोडरमा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव के सिंगारडीह खेल मैदान से 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव का शव बरामद किया गया। उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन का सुराग मिला। इसके आधार पर गांव के ही अजय पासवान को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में अजय ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने खुलासा किया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की। यह कदम उसने गोवर्धन की पत्नी बबिता देवी के कहने पर उठाया। डीएसपी ने बताया कि अजय और बबिता के बीच अवैध संबंध थे। बबिता ने अजय से शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर घर लौटता है और रोजाना उसकी पिटाई करता है। इससे तंग आकर तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।

योजना के तहत गोवर्धन को सिंगारडीह खेल मैदान बुलाया गया। वहां पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। अजय के कबूलनामे के बाद पुलिस ने अनिकेत पासवान और बबिता देवी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। घटनास्थल से बरामद पत्थर और अन्य सबूतों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कहा है कि मामले में चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story