राजनीति: जेपी नड्डा की पत्नी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- आप जैसा पीएम मिलना देश का सौभाग्य

जेपी नड्डा की पत्नी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- आप जैसा पीएम मिलना देश का सौभाग्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश से बधाइयों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी और भारतीय स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी और उनसे जुड़ी कई यादों को साझा किया।

बिलासपुर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश से बधाइयों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी और भारतीय स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी और उनसे जुड़ी कई यादों को साझा किया।

आईएएनएस से बातचीत में मल्लिका नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। उनका पूरा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा प्रदान करें।' उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जब हिमाचल प्रदेश के प्रभार में आते थे, तो बेहद सहज और आत्मीय भाव से लोगों से जुड़ते थे। कई अवसरों पर वे परिवार के साथ भी समय बिताते थे। उनका अनुशासन, सादगी और कार्य के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए मल्लिका नड्डा ने कहा कि आज पीएम मोदी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देश की पहचान बन चुके हैं। उनकी दूरदृष्टि और मजबूत नेतृत्व ने भारत को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से देश की महिलाएं आज अधिक सुरक्षित और सशक्त महसूस कर रही हैं।

बिलासपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चेतना संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मल्लिका नड्डा भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने 'मोदी जी का नाम अमर रहे' गीत गाकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

इस मौके पर मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। वे न सिर्फ राजनीतिक नेतृत्व में, बल्कि सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी एक मिसाल हैं। उनके कार्यों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। मल्लिका नड्डा ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story