अपराध: झारखंड के गिरिडीह में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, कुएं से मिला शव

झारखंड के गिरिडीह में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप,  कुएं से मिला शव
झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बेलाखुट्टा गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी 25 वर्षीय निशा देवी के रूप में हुई है।

गिरिडीह, 17 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बेलाखुट्टा गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी 25 वर्षीय निशा देवी के रूप में हुई है।

निशा के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को कुएं में फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने मृतका के पति पप्पू यादव, सास अष्टमा देवी और अन्य पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के भाई ने बताया कि वर्ष 2023 में निशा की शादी धूमधाम से की गई थी। उस समय तीन लाख रुपये नकद, एक अपाची बाइक, जेवर और अन्य सामान ससुराल पक्ष को दिए गए थे।

इसके बावजूद, पति और सास लगातार और दहेज की मांग करते रहे। मायके वालों का आरोप है कि 2024 से सोने की चेन की मांग को लेकर निशा पर दबाव बनाया जा रहा था और उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों ने कहा कि इसी प्रताड़ना के चलते उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

निशा अपने पीछे 13 माह के बेटे को छोड़ गई है, जिसकी परवरिश को लेकर भी मायके पक्ष ने चिंता जताई है। गावां थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story