राजनीति: 'है भविष्य भारत उज्ज्वल, यह विश्वास जगाया है', सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक अलग अंदाज में बधाई दी। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर टी सीरीज की ओर से जारी किए गए 'वंदनीय है देश मेरा' सॉन्ग को पोस्ट किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने 'एक्स' पोस्ट की शुरुआत में गाने के बोल की कुछ लाइनें लिखीं, "है भविष्य भारत उज्ज्वल, यह विश्वास जगाया है। आज किसी ने नील गगन पर, फिर से सूर्य सजाया है। वंदनीय है देश मेरा, अभिनंदनीय है देश मेरा।"
बता दें कि पॉपुलर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी के साथ मिलकर भारत के प्रधानमंत्री के लिए 'वंदनीय है देश मेरा' नाम से एक गाना ट्रिब्यूट किया है।
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर कहा, "पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज पूरे देश में सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। हमारे किसानों और रोजगार सृजन के लिए भी विशेष पहल की गई है। मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने कहा, "पीएम मित्र पार्क के जरिए लगभग 6 लाख किसानों के कपास के उत्पादन की खेती की फसल को यहां पर धागा बनाकर कपड़ा बनाया जाएगा, और कपड़े से विदेश तक का सफर हमारा मध्य प्रदेश करेगा, जिसके जरिए बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा। मैं आज के इस अवसर पर पुनः बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि पीएम मोदी निरोगी रहें, स्वस्थ रहें, और इसी तरह 2047 तक हमारा नेतृत्व करते रहें।"
मध्य प्रदेश के धार जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "पिछले ग्यारह वर्षों में आपके नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं जो कभी एक सपना थीं। दुनिया कभी भारत की प्रगति को असंभव मानती थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व ने दिखा दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' "
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 7:23 PM IST