राजनीति: राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है विजय सिन्हा

राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है विजय सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाल ही में बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एआई वीडियो के मामले में पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि उन्हें भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है।

पटना, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाल ही में बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एआई वीडियो के मामले में पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि उन्हें भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने पटना हाईकोर्ट के निर्देश का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में किसी के माता-पिता का अपमान नहीं किया जाता। कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अब एआई वीडियो बनाकर अपने संस्कारों का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोगों को क्या हो गया है? विदेशी संस्कृति से प्रभावित राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है। भारत में रहकर भारतीय संस्कारों को क्यों नहीं अपनाया? इस तरह का एआई वीडियो क्यों बनाया गया? अब कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

राजद नेताओं के 'भूरा बाल साफ करो' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राजद खुद ही गायब हो जाएगी। हम 'भूरा बाल' के साथ-साथ 'काला बाल' का भी सम्मान करते हैं। लेकिन बिहार में जाति-आधारित भ्रष्टाचार को समाप्त करने का हम दृढ़ संकल्प लेते हैं। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र का हवाला देते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने दावा किया कि राजद के मंसूबों को नाकाम करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह संगठनात्मक कार्यों के लिए आ रहे हैं। बिहार में दो जगहों शाहाबाद और बेगूसराय में संगठन सदस्यों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर पड़ता है। जिस तरह से वे भगवान विश्वकर्मा के वंशज के रूप में गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और राष्ट्र के गौरव, सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ा रहे हैं, वह न केवल वर्तमान के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story