राजनीति: अफसरों की ओर से जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाना गलत बात अजय भट्ट

अफसरों की ओर से जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाना गलत बात अजय भट्ट
उत्तराखंड में बेलगाम अफसरशाही को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। हाल ही में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल पर उनका फोन न उठाने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

देहरादून, 17 सितंबर(आईएएनएस)। उत्तराखंड में बेलगाम अफसरशाही को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। हाल ही में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल पर उनका फोन न उठाने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

यह घटना आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान हुई, जहां मंत्री और डीएम आमने-सामने थे।

वीडियो में गणेश जोशी डीएम से फोन न उठाने का सवाल करते हैं, लेकिन डीएम उनकी बात को अनसुना कर आगे बढ़ जाते हैं। यह वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है और अफसरशाही के रवैये पर सवाल उठा रहा है।

प्रदेश में लंबे समय से जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों के फोन न उठाने की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस मुद्दे पर नैनीताल से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी जानबूझकर जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते, जो उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसकी जानकारी है और वे इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हैं। अगर कोई अधिकारी अपमानजनक रवैया अपनाता है, तो जनप्रतिनिधियों के पास विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई का विकल्प मौजूद है।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विवाद संयोगवश होते हैं, जिन्हें बढ़ाने की बजाय गंभीरता से हल करना चाहिए।

इसके साथ ही, देहरादून और मसूरी में हाल ही में आई आपदा को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के लिए गंभीर है और राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्यों को गति दे रहे हैं। सीएम धामी की सक्रियता से पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत मिल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story