दुर्घटना: ग्रेटर नोएडा निजी कंपनी की बस में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा  निजी कंपनी की बस में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। उसके बाद चालक ने बस को साइड में रोका और उससे कूदकर अपनी जान बचाई।

ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। उसके बाद चालक ने बस को साइड में रोका और उससे कूदकर अपनी जान बचाई।

गनीमत यह रही कि उस वक्त बस में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था, सवारियां नहीं थीं। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई। निजी कंपनी की बस अचानक आग की चपेट में आ गई। जिस वक्त घटना हुई, उस समय बस में सिर्फ चालक मौजूद था और कोई भी यात्री सवार नहीं था।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल पहुंच गईं। फायरमैन ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र से निजी कंपनी की एक बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।

फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। इस घटना के दौरान बस में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

हालांकि, आग की वजह से बस जलकर राख हो गई और भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बस में आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या फिर इंजन में किसी तरह की तकनीकी खराबी आग लगने की वजह हो सकती है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 9:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story