राजनीति: राजस्थान राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं बचा है, दीया कुमारी ने विपक्ष पर कसा तंज

राजस्थान राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं बचा है, दीया कुमारी ने विपक्ष पर कसा तंज
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार सुबह सेवा पखवाड़ा के तहत जयपुर के जंतर-मंतर पर सफाई अभियान चलाया। स्वदेशी अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि बाहर की चीज हमें बिल्कुल उपयोग में नहीं लेनी चाहिए। दौरान उन्होंने तंज कसा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास कोई काम बचा नहीं है।

जयपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार सुबह सेवा पखवाड़ा के तहत जयपुर के जंतर-मंतर पर सफाई अभियान चलाया। स्वदेशी अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि बाहर की चीज हमें बिल्कुल उपयोग में नहीं लेनी चाहिए। दौरान उन्होंने तंज कसा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास कोई काम बचा नहीं है।

सफाई अभियान के दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों का सम्मान किया और उनसे बात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

दीया कुमारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें सफाईकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें जो संदेश दिया, उसकी पालना एक अच्छे नागरिक के तहत हमें करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक बेहतर राष्ट्र के लिए हमारा जो सहयोग है, वह सहयोग इस भारत को और बड़ा बनाता है। प्रधानमंत्री ने इस राष्ट्र के लिए जो मैसेज कर दिया, वह भी हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।

राहुल गांधी को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है। राजस्थान में सदन चलता है तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं होता। अब ये लोग कैमरे का मुद्दा लेकर आ गए हैं। इनके पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए वे ये मुद्दा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सदन में जनता का मुद्दा उठाती तो जनता का फायदा हो सकता था, लेकिन न उनके सभी नेता सदन में आते है न ही कोई सही मुद्दा उठाते हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जनता यह जान चुकी है कि विपक्ष देश की जनता को गुमराह कर रहा है और निचले स्तर की राजनीति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी कभी वोट चोरी, कभी कोई तो कभी कोई मुद्दा लेकर आते हैं, लेकिन यह सारे हथकंडे कांग्रेस के चलने वाले नहीं हैं। बिहार की जनता इनको बहुत जल्द जवाब देगी। विपक्ष को पिछले चुनाव से कुछ सीखना चाहिए था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सीखा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story