राजनीति: कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को सराहा

कानपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के जीवन संघर्ष और उनके नेतृत्व में हुए कार्यों को दर्शाया गया है। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना की।
यह प्रदर्शनी आम लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस खास प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर चित्र और झलकियां प्रस्तुत की गई हैं, जिनमें अंतरिक्ष अन्वेषण और तकनीकी नेतृत्व, हमारी सांस्कृतिक विरासत, महिलाओं का स्वास्थ्य, पुनर्वास के लिए वैश्विक मॉडल, एकता यात्रा और संकट के समय का नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से जुड़े कुछ दुर्लभ छायाचित्र भी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हैं, जो उनके जीवन के सफर को बखूबी दिखाते हैं।
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हम लोगों ने वहां जाकर लोगों से बात की। वहां देखने को मिला कि आज आतंकवादी डर रहे हैं। हमारी सेना पर पहलगाम के लोगों को विश्वास है और वे सेना की सहायता कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पहलगाम के लोगों से बात की तो उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना की। वहां के लोगों ने इसी तरह आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि अभी तक इस तरह के आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर कुछ नहीं करती थी। आज की सरकार इस पर एक्शन ले रही है।
अवस्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान और गौरव बढ़ा है। हर नागरिक को यह प्रदर्शनी देखनी चाहिए, क्योंकि यह हमें प्रेरित करती है कि भारत एक नए युग की ओर आगे बढ़ रहा है।”
वहीं, पहलगाम हमले के बाद वहां के लोगों ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और आतंकवादियों के खिलाफ उनके सख्त रुख की सराहना की। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ ऐसी ही कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 2:28 PM IST