राष्ट्रीय: पीएम मोदी को विश्वभर से शुभकामनाएं मिलना उनके वैश्विक नेतृत्व का प्रमाण राधाकृष्ण विखे पाटिल

शिर्डी, 18 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे विश्व से शुभकामनाओं का सिलसिला देखने को मिला। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि विश्वभर के नेताओं द्वारा दी गई बधाइयां यह साबित करती हैं कि पीएम मोदी आज एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं। उनके नेतृत्व में भारत की पहचान और ताकत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार बढ़ी है।
इसी बीच, हैदराबाद गैजेट मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में हो रही है, जिस पर पूरे महाराष्ट्र की नजरें टिकी हैं। खासकर मराठा और ओबीसी समाज इस मामले को लेकर बेहद सजग हैं। इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने सोच-समझकर कदम उठाया है और कानूनी प्रक्रिया मजबूती से चलाई जा रही है। सरकार की ओर से हम मजबूत पक्ष रख रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि अदालत से जीत हमारी ही होगी।
फर्जी प्रमाणपत्रों पर बोलते हुए उन्होंने साफ किया कि कहीं भी बोगस नोंदियां कर प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाने चाहिए। यदि नकली प्रमाणपत्र जारी हुए हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जाति-सत्यापन के दौरान ऐसे सभी फर्जी प्रमाणपत्र रद्द होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर समाज को जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा किया गया है और इससे उन्हें खुशी है।
मनोज जरांगे पाटील के दिल्ली में अधिवेशन की घोषणा पर भी मंत्री विखे पाटिल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जरांगे पाटिल का स्वागत है। उनकी मूल मांग सरकार ने पहले ही स्वीकार कर ली है। यदि वे समाज के हित में अधिवेशन आयोजित करना चाहते हैं तो इसमें सरकार को कोई आपत्ति नहीं है।
किसानों की समस्याओं पर भी मंत्री ने अपनी बात रखी। उन्होंने देवाभाऊ की सराहना करते हुए कहा कि वे लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन शरद पवार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पवार दस साल तक केंद्र में कृषि मंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री रहे, तो अब उन्हें यह बताना चाहिए कि किसानों के लिए उन्होंने आखिर क्या ठोस काम किए। विखे पाटिल ने कहा कि अब समय आ गया है कि कुछ लोग राजनीति में रुकने का निर्णय लें और समाज के सामने सच्चाई रखें।
इस प्रकार शिर्डी में दिए गए बयान के जरिए मंत्री विखे पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की, मराठा आरक्षण और फर्जी प्रमाणपत्रों पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला भी बोला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 6:19 PM IST