कानून: भगवान विष्णु मामले में सीजेआई ने दी सफाई, कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया को बताया बेलगाम घोड़ा

भगवान विष्णु मामले में सीजेआई ने दी सफाई, कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया को बताया बेलगाम घोड़ा
खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति मामले में कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। आलोचनाओं के बीच अपने कमेंट को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह हर धर्म का सम्मान करते हैं। हालांकि वकीलों ने सीजेआई का बचाव किया है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति मामले में कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। आलोचनाओं के बीच अपने कमेंट को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह हर धर्म का सम्मान करते हैं। हालांकि वकीलों ने सीजेआई का बचाव किया है।

यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब सीजेआई की उस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना होने लगी, जिसमें सीजेआई ने कहा कि उनकी सोच में किसी भी धर्म के प्रति कोई अवमानना नहीं है। वह हर धर्म का सम्मान करते हैं। गुरुवार को सीजेआई बीआर गवई, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ कर्नाटक में बड़े पैमाने पर अवैध लौह अयस्क खनन के मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी बात रखी।

केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी सीजेआई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे मुख्य न्यायाधीश को पिछले दस वर्षों से जानते हैं और उनकी निष्ठा और संवेदनशीलता को पहचानते हैं। हालांकि, उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि न्यूटन के नियम के अनुसार हर क्रिया की एक प्रतिक्रिया होती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाएं अनुचित और अतिशयोक्ति से भरी नजर आ रही हैं।

तुषार मेहता ने आगे कहा कि मुख्य न्यायाधीश सभी धार्मिक स्थलों से जुड़े स्थानों पर जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही प्रतिक्रिया को अनुचित करार दिया।

इस विवाद के बीच वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अब एक बेलगाम घोड़ा बन चुका है, जिसका खामियाजा हम सभी रोजाना भुगत रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे की गई टिप्पणियां और अभद्रता समाज में बिखराव बढ़ा रही हैं।

इस पर सीजेआई ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि हाल ही में नेपाल में जो घटनाएं हुईं, उनके पीछे भी सोशल मीडिया की भूमिका थी। मुख्य न्यायाधीश का यह बयान सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका और उसके नकारात्मक प्रभाव पर एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।

दरअसल सीजेआई के नेतृत्व वाली एक पीठ ने खजुराहो मंदिर परिसर के एक हिस्से जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट ऊंची मूर्ति के पुनर्निर्माण और पुनः स्थापित करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान उनकी टिप्पणी का सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story