राष्ट्रीय: राजस्‍थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी, मिले विशेष राज्‍य का दर्जा टीकाराम जूली

राजस्‍थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी, मिले विशेष राज्‍य का दर्जा  टीकाराम जूली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्‍थान दौरे को लेकर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने गुरुवार को कहा कि चुनाव के समय पीएम बड़े वादे करते हैं। वास्‍तविकता यह है कि राजस्‍थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। लोगों को परेशानी होती है। राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

जयपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्‍थान दौरे को लेकर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने गुरुवार को कहा कि चुनाव के समय पीएम बड़े वादे करते हैं। वास्‍तविकता यह है कि राजस्‍थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। लोगों को परेशानी होती है। राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

टीकाराम जूली ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं। जनता ने उन्हें दो बार 25-25 सीटें राजस्थान से दी हैं। इस बार 14 सांसद राजस्थान से दिए हैं, इसके बावजूद राजस्थान मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। मैं चाहूंगा कि राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिले।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बाढ़ और अतिवृष्टि से राजस्थान में 200 लोगों की जान गई हैं। किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, पशु मरे हैं। राजस्थान सरकार ने कोई मदद नहीं की। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने ईआरसीपी का शिलान्यास किया, इसके लिए केंद्र की तरफ से कितना पैसा आया? यह योजना हमने बनाई थी, हमारे समय में दो बांध बन गए थे।

टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कहा कि राहुल गांधी डाटा के साथ अपनी बात रख रहे हैं। चुनाव आयोग और भाजपा सरकार को तथ्यों के हिसाब से बात रखनी चाहिए। उसे यह मान लेना चाहिए कि चुनाव आयोग ने गलत किया और वोट चोरी कर इन लोगों ने सरकार बनाई है।

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर विदेश के नेताओं द्वारा दी गई बधाइयों को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को पता नहीं कितने देशों के लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं देते थे। आज सोशल मीडिया का दौर है, हर कोई पोस्‍ट कर देता है। पीएम मोदी ने मार्गदर्शक मंडल के लिए जो 75 साल का नियम बनाया है, उसकी पहल भी करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story