राजनीति: सीएम धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

देहरादून, 18 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र में प्रदेश भर में हुई अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूरी कर यातायात को सामान्य किया जाए। इसके साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि निरंतर बारिश के कारण जिन क्षेत्रों में आवागमन बाधित हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग और राहत शिविर स्थापित किए जाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने जोर देकर कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर कार्य करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता और मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पानी और आश्रय उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम धामी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, और संचार सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा, "राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ी है। हमारा लक्ष्य है कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य हो और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।"
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर तैयारियां रखी जाएं और जोखिम वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आपदा प्रबंधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त संसाधन और मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए हैं।
सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जाए और राहत कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आपको बता दें, उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार ने आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 9:47 PM IST