राजनीति: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप निराधार प्रेम शुक्ला

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप निराधार  प्रेम शुक्ला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी के मुद्दे पर दूसरी बार प्रेस वार्ता की। उन्होंने वोटर लिस्‍ट में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि दावे पूरी तरह से निराधार हैं। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गलत बताया है।

वाराणसी, 18 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी के मुद्दे पर दूसरी बार प्रेस वार्ता की। उन्होंने वोटर लिस्‍ट में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि दावे पूरी तरह से निराधार हैं। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गलत बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, "राहुल गांधी लगातार निराधार आरोप लगाते हैं, और आज चुनाव आयोग ने एक ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी के दावे पूरी तरह से निराधार हैं। कोई भी व्‍यक्ति किसी अन्‍य के नाम को मतदाता सूची से डिलीट नहीं कर सकता है। कर्नाटक में इस तरह का जो प्रयास हुआ था,उसका एफआईआर 2022-23 में खुद चुनाव आयोग ने किया है। कर्नाटक सरकार उस एफआईआर की जांच क्‍यों नहीं करती? राहुल गांधी वहां की सरकार को निर्देश क्‍यों नहीं देते।

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी देश की संवैधानिक व्‍यवस्‍था पर अविश्‍वास पैदा करने के सोरोस गिरोह के षड्यंत्र का एक अंग हैं। उनकी झूठ हर बार बेनकाब होती है। उन्‍होंने वाराणसी का संदर्भ देते हुए बताया कि एक आश्रम में उनके शिष्‍यों का नाम शामिल था। उन्‍होंने कहा कि एक ही व्‍यक्ति के 250 बच्‍चे कैसे हो गए।

प्रेम शुक्ला ने कहा राहुल गांधी की बातों दम नहीं है। वास्‍तविकता यह है कि उनकी फुलझड़ी चलाने की हिम्‍मत नहीं है। नेता प्रतिपक्ष को 'एलओपी' कहा जाता था, लेकिन राहुल गांधी 'एलओबी' हो गए हैं, एलओबी का मतलब लीडर अपोजिंग भारत। वह विपक्ष के नेता नहीं हैं, भारत विरोधी नेता साबित हो जाने पर तुले हैं।

वहीं, शिवसेना शिंदे गुट के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री भरत गोगावले ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने किस तरह का काम किया है यह जनता जानती है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से नकार दिया और आधारहीन बताया है। चुनाव आयोग अपना काम सही तरीके से कर रही है। अगर किसी का वोट कटा है तो वह अपील करेगा। किसी व्‍यक्ति का नाम दो बार सूची में होने पर उसका नाम काटा जाएगा। कोई मर गया हो तो उसका नाम सूची से हटाया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story