राजनीति: मुस्लिम समुदाय गरबा पंडालों में जाने से परहेज करें आरिफ मसूद

भोपाल, 18 सितंबर (आईएएनएस)। नवरात्रि का त्योहार नजदीक है और पूरे देश में गरबा और अन्य आयोजनों की धूम मचने वाली है। लेकिन इस बीच, मुस्लिम समुदाय की भागीदारी को लेकर मध्य प्रदेश में गरबा को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है।
कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने भाजपा नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा वाले त्योहारों से पहले जान-बूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं, जिससे माहौल खराब होता है।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे गरबा पंडालों में जाने से परहेज करें ताकि किसी तरह का विवाद न हो।
आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करती है जिससे सामाजिक माहौल में तनाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि नवरात्रि खुशियों का त्योहार है और लोग श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन भाजपा के लोगों को त्योहार के दौरान भी वाद-विवाद ही नजर आता है।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय को सुझाव दिया कि मुस्लिम समुदाय को गरबा आयोजनों में शामिल होने से बचना चाहिए। उनका तर्क है कि इससे किसी भी संभावित विवाद या तनाव से बचा जा सकता है, खासकर जब कुछ संगठन पहले से ही इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर गरबा आयोजन समिति किसी को आमंत्रित करती है, तो इसमें किसी और को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन, उन्होंने सावधानी बरतने की अपील भी की है।
बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर गरबा/डांडिया कार्यक्रमों में मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की गई है। गत वर्ष भी इस तरह की मांग की गई थी। कई जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध तक लगाया गया था।
हाल ही में भोपाल में उठे लव जिहाद के मामले के बाद इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि गरबा-पंडालों में मुसलमानों की एंट्री प्रतिबंधित की जाएगी। भोपाल में भाजपा के कुछ नेताओं ने गरबा-पंडालों में मुसलमानों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की आवाज तेज कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 10:15 PM IST