राजनीति: प्रशांत किशोर मेरे ससुर के पैर की धूल के कण के बराबर भी नहीं सांसद शांभवी चौधरी

प्रशांत किशोर मेरे ससुर के पैर की धूल के कण के बराबर भी नहीं सांसद शांभवी चौधरी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर हमला बोला है। उन्होंने प्रशांत किशोर के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने एनडीए के 4 बड़े नेताओं को लेकर आरोप लगाया था और उनके ससुर किशोर कुणाल पर आरोप लगाए थे।

पटना, 20 सितंबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर हमला बोला है। उन्होंने प्रशांत किशोर के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने एनडीए के 4 बड़े नेताओं को लेकर आरोप लगाया था और उनके ससुर किशोर कुणाल पर आरोप लगाए थे।

शांभवी चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर में हार की बौखलाहट दिख रही है।

उन्होंने कहा, "प्रशांत किशोर ने जिस तरह की नीचता अपनी राजनीति में शामिल की है, वह बहुत ही शर्मनाक है। वह खुद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहते हैं कि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है, सिर्फ अंदाजा है। जब सबूत ही नहीं है तो सार्वजनिक मंच से ऐसा बयान देना पूरी तरह निंदनीय है। खासकर जब वह मेरे स्वर्गीय ससुर किशोर कुणाल के बारे में बोल रहे हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज और संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया।"

उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल जैसे व्यक्तित्व पर इस तरह का आरोप लगाना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। शांभवी ने तीखे शब्दों में कहा, "प्रशांत किशोर मेरे ससुर के पैर की धूल के कण के बराबर भी नहीं हैं।"

शांभवी चौधरी ने कहा कि किशोर कुणाल न सिर्फ एक प्रतिष्ठित प्रशासनिक अधिकारी रहे, बल्कि धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा है। ऐसे महान व्यक्ति पर बिना तथ्य के आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सांसद शांभवी ने प्रशांत किशोर को सलाह देते हुए कहा कि अगर वे राजनीति में हैं तो राजनीति करें, लेकिन व्यक्तिगत और दिवंगत लोगों के सम्मान से खिलवाड़ न करें।

गौरतलब है कि एक दिन पहले प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के 4 बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया और साथ ही सांसद शांभवी चौधरी के दिवंगत ससुर किशोर कुणाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Sept 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story