राष्ट्रीय: ओडिशा के समुद्री क्षेत्रों का होगा विकास, सीएम माझी ने पीएम मोदी का जताया आभार

ओडिशा, 20 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दोनों नेताओं के दूरदर्शी नेतृत्व और ओडिशा के समुद्री क्षेत्र के विकास में सहयोग के लिए वे हृदय से धन्यवाद करते हैं।
सीएम ने बताया कि केंद्रपाड़ा में राष्ट्रीय जहाज निर्माण क्लस्टर और गंजम के बाहुदा में गहरे पानी के बंदरगाह के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर एक ऐतिहासिक क्षण है। इन परियोजनाओं से ओडिशा को औद्योगिक और समुद्री उत्कृष्टता का केंद्र बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये पहल राज्य में बंदरगाह-आधारित विकास को गति देंगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ओडिशा की आर्थिक क्षमता उजागर होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से 'समृद्ध ओडिशा' के विजन को वास्तविक रूप मिलेगा।
माझी ने आशा जताई कि इन परियोजनाओं से न केवल राज्य की आर्थिक वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों और व्यापारिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। उनके अनुसार, यह कदम ओडिशा को भारत के समुद्री और औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर को होने वाले ओडिशा दौरे को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनकी सरकार पूरी तरह जुट गई है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री का दौरा पूरी तरह व्यवस्थित और यादगार हो।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गंजम जिले के रांगीलुंडा मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय सेवा पर्व कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मुख्य परियोजनाओं में देश के आठ आईआईटी के क्षमता विस्तार, कोरापुट-बैगुड़ा और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलवे लाइनों का डबलिंग, संबलबपुर-सारला फ्लाईओवर का उद्घाटन, और बीएसएनएल द्वारा देशभर में स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवा का शुभारंभ शामिल है।
इसके अलावा, एमकेसीजी और वीआईएमएसएआर मेडिकल कॉलेजों को वैश्विक सुपर स्पेशलिटी दर्जा, देशभर में कौशल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, और अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Sept 2025 8:32 PM IST