राजनीति: जोधपुर में 'नमो युवा रन' का आयोजन, बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल

जोधपुर में नमो युवा रन का आयोजन, बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को जोधपुर में 'नमो युवा रन' का आयोजन किया गया।

जोधपुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को जोधपुर में 'नमो युवा रन' का आयोजन किया गया।

यह मैराथन गौशाला मैदान से शुरू होकर सर्किट हाउस, रातानाडा और पुलिस लाइन से होते हुए वापस गौशाला मैदान पर ही पहुंची। मैराथन को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त समाज की सीख देना है। हम चाहते हैं कि हमारे प्रदेश के युवा स्वस्थ समाज के निर्माण में शामिल हों।"

गरबा पंडालों में आधार कार्ड की जांच से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कई जगहों पर अवांछित लोग आ जाते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए यदि आयोजक समिति कोई कदम उठा रही है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की शब्दावली "निचले स्तर की" हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी कई बार गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी और एक बार तो एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार भी होना पड़ा था। लोकतंत्र में शब्दों की गरिमा बनाए रखना बहुत जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी प्रधानमंत्री मोदी के 'खेलो इंडिया' के संकल्प को याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना 'खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया' रहा है।

शेखावत ने कहा, "प्रधानमंत्री के जीवन में सेवा और संकल्प का विशेष महत्व है, और इसी भावना से प्रेरित होकर देशभर के युवा मैराथन में भाग ले रहे हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story