राजनीति: दिल्ली में नशे के खिलाफ सख्ती दिखाए भाजपा सरकार दुर्गेश पाठक

दिल्ली में नशे के खिलाफ सख्ती दिखाए भाजपा सरकार दुर्गेश पाठक
राजेंद्र नगर विधानसभा के पार्क में ड्रग्स में इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्‍ली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में भाजपा के चार इंजन की सरकार नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

नई दिल्‍ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)। राजेंद्र नगर विधानसभा के पार्क में ड्रग्स में इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्‍ली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में भाजपा के चार इंजन की सरकार नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

दुर्गेश पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी में नशे का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है। इसके दो ही कारण हैं, या तो भाजपा सरकार से कुछ हो नहीं रहा है या तो यह नशा तस्करों के साथ मिली हुई है।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायण गांव के तमाम पार्कों में इंजेक्शन मिल रहे हैं। ये इंजेक्शन ड्रग्स में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह क्षेत्र ऐतिहासिक है और प्रधानमंत्री आवास से महज पांच किमी दूरी पर है।

अगर इस क्षेत्र को दिल्‍ली का दिल कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। राजेंद्र नगर विधानसभा के पार्कों के हालात कमोबेश इसी तरह के हैं, जहां पर 500 से एक हजार की संख्‍या में ड्रग्स के लिए इस्‍तेमाल इंजेक्शन मिल जाएंगे। कोड वर्ड और किसी खास तरह की पहचान के बाद ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हैं।

राजेंद्र नगर विधानसभा से चुने गए भाजपा के विधायक भी इसी वार्ड में रहते हैं और यह पार्क विधायक के घर से 200 मीटर की दूरी पर है। यह समस्‍या बड़ी होती जा रही है। एक साल पहले विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया, वरिष्‍ठ अधिकारियों से मिला, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

उन्‍होंने कहा, 'मैं भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और एलजी से निवेदन करता हूं कि नशे के खिलाफ सख्ती दिखाएं और इसके खिलाफ कार्रवाई करें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि नशा तस्करों से भाजपा सरकार मिली हुई है।"

पाठक ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में जबसे भाजपा की चार इंजन की सरकार आई है, तबसे नशे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त काम किया है, लेकिन दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story