राजनीति: गुजरात नवरात्रि के लिए अहमदाबाद पुलिस का एक्शन प्लान तैयार, शांति और सुरक्षा पर जोर

अहमदाबाद, 21 सितंबर (आईएएनएस)। नवरात्रि पर्व को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया है। शहर कंट्रोल डीसीपी रीमा मुन्शी ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने पिछले दो महीनों से इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं।
शहर में नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 49 विशेष शक्ति टीमें तैनात की गई हैं। अब तक गरबा आयोजकों से 84 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 29 को मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि शेष पर प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया है। शहर की 28 गरबा कक्षाओं में 3,000 महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है।
इसके अलावा, 39 स्कूलों और कॉलेजों में 4,800 छात्राओं को भी यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। डीसीपी मुन्शी ने बताया कि यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
नवरात्रि के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग को और सघन कर दिया है। एसजी हाइवे, सिंधु भवन रोड, रिवरफ्रंट और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त की जा रही है।
सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डार्क फिल्म और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
अब तक 3,601 डार्क फिल्म लगी गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 7,300 मॉडिफाइड नंबर प्लेट वाले वाहनों को डिटेन किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। डीसीपी मुन्शी ने बताया कि 15 डिप्टी कमिश्नर, 30 असिस्टेंट कमिश्नर, 160 पुलिस इंस्पेक्टर, 5,000 पुलिसकर्मी, 4,000 होम गार्ड और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की तीन कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा, छोटे-बड़े व्यवसायों को भी सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
नवरात्रि के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
आयोजकों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अहमदाबाद पुलिस का यह एक्शन प्लान शहरवासियों को सुरक्षित और उत्साहपूर्ण नवरात्रि उत्सव का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 9:23 PM IST