राष्ट्रीय: जनता के फायदे वाले फैसले लेते हैं प्रधानमंत्री मोदी विश्वास सारंग

भोपाल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) में हुए सुधार सोमवार से लागू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की नई स्लैब लागू होने से पहले रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उन्होंने लोगों से इसे बचत को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया।
मंत्री विश्वास सारंग ने जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि पीएम मोदी हर वो कदम उठाते हैं, जिससे देश के लोगों को फायदा होता है। पीएम मोदी ने अब जीएसटी की नई दरें 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत कर दी हैं। इससे लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती दरों पर मिलेंगी। इसके साथ ही एमएसएमई सेक्टर को भी इसका बहुत लाभ मिलने वाला है। यह निश्चित रूप से बड़ा निर्णय है। पीएम मोदी ने नागरिक देवो भव: का नारा दिया है। उनके उत्थान के लिए लिए गए इस फैसले का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वदेशी अपनाने के लिए अपील की है। इससे खासकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जीएसटी सुधार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी का बहुत आभार व्यक्त करते हैं। यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जीएसटी की दरों को कम किया गया है। इससे आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी। जीएसटी सुधार का फायदा सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से सभी नेता पूरे प्रदेश में व्यापारियों के बीच जाएंगे और व्यापारियों को बताएंगे कि सरकार ने जो रेट कम किया है, वह लोगों के लिए भी कम करें। पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की भी अपील की है। इससे लोग हिंदुस्तान में बने हुए उत्पादों का ही उपयोग करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 9:36 PM IST