राष्ट्रीय: पीएम मोदी के संबोधन के बाद वाराणसी में बंटीं मिठाइयां, लोगों में दिखा उत्साह

वाराणसी, 21 सितंबर (आईएएनएस)। देश में 22 सितंबर से जीएसटी स्लैब में हुए सुधार की नई दरें लागू होंगी। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इन सुधारों को बचत उत्सव करार दिया और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। पीएम मोदी के संबोधन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, शाहजहांपुर और अमेठी में लोगों में उत्साह देखा गया।
वाराणसी में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की, जबकि अन्य शहरों में व्यापारियों और आम नागरिकों ने इस कदम को राहतकारी बताया।
वाराणसी के स्थानीय निवासी राम गोपाल सिंह एक व्यापारी हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। जीएसटी स्लैब में कमी देश के लिए गर्व की बात है। इससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स बचेगा और सभी को लाभ होगा। हम निश्चित रूप से बचत उत्सव मनाएंगे।
अमित सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के जीएसटी सुधारों से हर परिवार को बचत होगी। पहले इनकम टैक्स में छूट दी, अब जीएसटी में कमी की। यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
दिनेश ने रियल एस्टेट सेक्टर पर जीएसटी सुधार के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि यह सुधार रियल एस्टेट के लिए भी राहतकारी है। 25 से 30 हजार रुपए मासिक कमाने वाले लोग अब घर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। आम नागरिकों को इससे बड़ी राहत मिली है।
शरद, जो एक किसान का बेटा है, ने उत्साह जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए महाबचत उत्सव है। मैं महीने में 40 हजार रुपये कमाता हूं, और इस सुधार से मुझे सबसे ज्यादा लाभ होगा। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। सोनी ने कहा कि सर्विस क्लास के लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है। हमें भी बचत होगी।
शाहजहांपुर और अमेठी में भी हर्षोल्लास देखने को मिला।
शाहजहांपुर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबके फायदे की बात की। लगभग हर चीज पर जीएसटी कम कर दिया गया है, जिससे व्यापारी बहुत उत्साहित हैं और हम भी खुश हैं। अमेठी में व्यापार मंडल से जुड़े अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं। जीएसटी सुधारों से व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 10:00 PM IST